
अनिल अग्रवाल ने बताया कि फीस में 20 प्रतिशत तक छूट देने वालों में सिटी मांटेसरी, सेंट जोजफ स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, लामार्टिनियर गर्ल्स, इरम कॉलेज,एग्जान मांटेसरी समेत कई बड़े स्कूल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह अभिभावक वित्तीय संकट झेल रहे हैं। इसी को देखते हुए निजी स्कूलों ने अभिभावकों को 20 प्रतिशत तक की रियायत देने का फैसला किया है। एसोसिएशन का कहना है कि अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबंधन भी वित्तीय परेशानियों से गुजर रहा है। शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन, बिजली पानी का बिल समेत लोन अदा करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर फीस में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link