जैसलमेर: विधायक जी को बर्दाश्त नहीं 40 डिग्री तापमान,पर गहलोत के लिए यह सुरक्षित जगह

जैसलमेर: विधायक जी को बर्दाश्त नहीं 40 डिग्री तापमान,पर गहलोत के लिए यह सुरक्षित जगह


जैसलमेर: बीच रेगिस्तान में पहुंचे कांग्रेस विधायकन फोन का achcha नेटवर्क, न आस-पास आबादीग। विधायकों के टूटने का खतरा नहीं। कुछ ही दिन पहले तक जयपुर की लग्जरी होटल में मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाने वाले कांग्रेस विधायक अब सुरक्षित पनाह की तलाश में राजस्थान के रेगिस्तान तक पहुंच गए हैं। गर्मी  इतनी की 2 विधायकों की तबीयत खराब हो गई तो डॉक्टर बुलाना पड़ा।

विधायक जी को बर्दाश्त नहीं 40 डिग्री


जैसलमेर में शनिवार सुबह 12:00 बजे ही तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था। ऐसे में दो विधायकों की तबीयत खराब हो गई। कहा जा रहा है कि कई विधायकों को घबराहट महसूस हो रही है। पिछले 6 माह से जैसलमेर के सारे होटल बंद पड़े थे। ऐसे में अचानक जब सूर्यगढ़ फोर्ट को कहा गया कि सभी 90 कमरों को रहने के लायक किया जाए तो जल्दबाजी में सभी कमरों की एसी भी ठीक नहीं की जा सकी।  किसी तरह मरम्मत और रंग रोगन किया ही जा रहा था कि सीएम अशोक गहलोत अपने विधायक बचाने यहां पहुंच गए।

कहा जा रहा है कि विधायक परेशान है। अशोक गहलोत विधायकों के साथ ही हैं। उन्हें सुबह जयपुर वापस आना था, मगर विधायकों के रहने-खाने का इंतजाम करने के बाद ही वे यहां से निकल पाएं।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने