उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव में चंपावत विधानसभा क्षेत्र से सपा के घोषित प्रत्याशी मनोज कुमार भट्ट उर्फ ललित कुमार भट्ट 10 मई को करेंगे नामांकन


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उत्तराखण्ड विधानसभा उपचुनाव में चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से श्री मनोज कुमार भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। वे 10 मई 2022 को अपना नामांकन करेंगे। इस उपचुनाव में 31 मई को मतदान होगा।

   श्री मनोज कुमार भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट पिथौरागढ़ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वे टैक्सी यूनियन के नेता भी हैं। श्री भट्ट प्रारम्भ से ही समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे हैं और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में भी सक्रिय योगदान करते रहे हैं। क्षेत्र में प्रतिष्ठित राजनेता के रूप में उनकी गिनती होती है।

   उत्तराखण्ड के चम्पावत विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 सत्य नारायण सचान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेश परिहार एडवोकेट उत्तराखण्ड, प्रमुख महासचिव श्री शुहेब अहमद सिद्दीकी उत्तराखण्ड, प्रदेश महासचिव श्री अनिल कुमार, श्री एस.के. राय प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तराखण्ड तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, श्री अरविन्द यादव चुनाव प्रचार के लिए तत्काल चम्पावत पहुंचेंगे। सभी प्रमुख पदाधिकारी 10 मई 2022 को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री ललित भट्ट के नामांकन के समय भी मौजूद रहेंगे।

   इनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश से सर्वश्री राम बृक्ष सिंह यादव पूर्व एमएलसी, प्रदीप तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, विकास यादव पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, मनीष सिंह पूर्व राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी युवजन सभा सहित बरेली के डॉ0 मोहित भारद्वाज एवं प्रमोद बिष्ट भी चुनाव प्रचार के लिए चम्पावत पहुंचेंगे।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने