देवबंद में जमीयत का अधिवेशन, दारुल उलूम के मोहतमिम का आपसी सद्भाव बनाने पर जोर : नोमानी

सहारनपुर के देवबंद में जमीयत के अधिवेशन में उपस्थित देश के कोने-कोने से आए उलमा


उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में जमीअत उलमा-ए- हिंद के राष्ट्रीय अधिवेशन में दीनी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहां की हमारा देश गुलदस्ते की तरह है! जिसमें हर धर्म के मानने वाले प्यार और मोहब्बत से रहते हैं! मुल्क में साजिश के तहत इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है कि देशवासियों को बांटा जा सके! सभी लोगों को समझना होगा कि एकता और भाईचारे से ही मुल्क मजबूत होता है! 

मौलाना नोमानी

अधिवेशन के प्रथम चरण में कई प्रस्ताव पेश किए गए! कुछ अहम सुझाव भी दिए गए! देश में नफरत के बढ़ते हुए दुष्प्रचार को रोकने के उपायों पर विचार किया गया और इस्लामोफोबिया की रोकथाम के लिए प्रस्ताव और सुझाव प्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया! सद्भावना मंच को मजबूत बनाने पर विचार संबंधी प्रस्ताव रखा गया! विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के लोगों की संयुक्त बैठक करना! संवेदनशील धार्मिक मुद्दों जैसे (गौ रक्षा धर्म स्थलों और लाउडस्पीकर) का उपयोग त्योहारों के मौके पर सार्वजनिक जगहों का इस्तेमाल आज की समस्या कहीं हो तो शांतिपूर्ण समाधान खोजना आदि सुझाव पेश किए गए! सभी सुझाव पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे इन पर आज अर्थात रविवार को होने वाले अंतिम चरण के अधिवेशन में मोहर लगेगी! 

जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय सचिव मौलाना नियाज अहमद फारुकी ने आपसी सौहार्द का संदेश देते हुए कहा कि यदि हम अपने दिलों को बांट देंगे तो फिर इन मंदिरों और मस्जिदों का क्या होग! 

मौलाना अबुल कासिम ने मुल्क के अलग-अलग हिस्सों से आए जमीयत प्रतिनिधियों से आवाहन किया कि वह देश की एकता शांत मुस्लिमों के उत्थान और आपसी भाईचारे को लेकर जितने भी प्रस्ताव आए उन पर गंभीरता के साथ काम करने की शपथ ले! जमीयत के अधिवेशन में 25 राज्यों से 2,000 से अधिक पदाधिकारियों ने शिरकत की! 

अधिवेशन में जमीअत उलमा-ए- हिंद के वक्ताओं ने वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए कुछ उपाय सुझाए कहा कि विशेष रूप से मुस्लिम अल्पसंख्यकों को सामाजिक और आर्थिक रुप से अलग-थलग करने के प्रयासों को विफल किया जाना चाहिए इस अधिवेशन में हर साल 15 मार्च को विश्व इस्लामोफोबिया दिवस मनाने की भी घोषणा की गई! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने