कोर्ट के आदेश पर भाजपा जिला मंत्री सहित 9 लोगों पर लूट, छेड़छाड़ और बलवा की रिपोर्ट

 


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पुरवा क्षेत्र के गांव चमियानी में 18 मार्च को भाजपा और सपा समर्थकों में हुए विवाद में दूसरे पक्ष ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई थी इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने भाजपा जिला मंत्री समीर 9 लोगों के विरुद्ध लूट, छेड़छाड़ और बलवा आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जाच शुरू की है! 

कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में चली आंधी निवासी श्रीकांत धोबी ने बताया कि 18 मार्च 2022 को वह पत्नी के साथ पड़ोसी , शिवकरन निर्मल के यहां होली मिलने गया था तभी चमियानी निवासी भाजपा जिला मंत्री रजनीश वर्मा , अरविंद वर्मा , विनीत वर्मा, दीपक वर्मा, छोटू, सनी, अलवअटवट के  कपिल, दीपांश व महरामऊ के प्रीतम ने जातिसूचक गालियां देते हुए विवाद शुरू किया था! 

शोर सुनकर शिवकरन की पत्नी व शिकायतकर्ता की भाभी ने मना किया तो उनसे छेड़छाड़ कर वह लोग घर में घुस गए और परिजनों से मारपीट की! इस दौरान लोग सोने की चेन भी छीन ले गए! बचाने पहुंचे ग्राम प्रधान पति राजेंद्र सिंह व उसके साथी सुरेंद्र सिंह पर भी चुनावी रंजिश के चलते दीपांश ने रिवाल्वर से फायर किया था जिसमें वे बाल-बाल बच गए! इसके बाद आरोपीत जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए! पीड़ित ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कार्यवाही ना होने पर कोर्ट की शरण ली ! कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बलवा लूट छेड़छाड़ घर में घुसकर मारपीट सहित अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है! मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने