![]() |
| ज्ञानवापी |
मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ऑनलाइन बुलाई गई बैठक में बोर्ड ने कहा कि ज्ञानवापी समेत देश के कई हिस्सों में चल रहे ऐसे मामलों को लेकर सांप्रदायिक ताकतों का दुस्साहस बढ़ रहा है! कहां की पूजा स्थल कानून पर अपना पक्ष स्पष्ट करें सरकार! ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने इस मामले में खुद कोर्ट में पैरवी करने का निर्णय लिया है!
मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने मुसलमानों के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने के बावजूद केंद्र और राज्य सरकारों के मूकदर्शक बने रहने और खुद को न्याय प्रिय और सेकुलर कहलाने वाले राजनीतिक दलों की चुप्पी पर चिंता जाहिर की है! साथ ही सियासी दलों से इस मामले में अपना पक्ष स्पष्ट करने की अपील की बोर्ड ने सरकार से 1991 के पूजा स्थल कानून के बारे में अपना पक्ष स्पष्ट करने की मांग की!
उधर ज्ञानवापी मामले में देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर ए आई एम आई एम प्रवक्ता और , असु उद्दीनओवैसी के सहयोगी दानिश कुरेशी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया एसीपी जेएम यादव ने बताया कि कुरैशी समाचार चैनलों पर पार्टी का पक्ष रखते हैं ज्ञानवापी में वीडियोग्राफी के दौरान शिवलिंग मिलने की रिपोर्ट को लेकर कुरैशी ने टि्वटर पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था!
दूसरी तरफ पुलिस ने सोशल मीडिया पर शिवलिंग से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी पर दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने इस मामले में मंगलवार रात को इतिहास के शिक्षक रतनलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी! वहीं लाल ने दावा किया कि इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें मौत की धमकी मिल रही है साथ ही उन्होंने सुरक्षा की मांग की है!
उधर इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा है कि बाबरी मस्जिद प्रकरण में न्यायालय ने मालिकाना हक मुसलमानों का माना था यह भी माना था कि मंदिर नहीं तोड़ा गया फिर भी उसका फैसला मुसलमानों ने स्वीकार किया मुसलमानों की इसी खामोशी को उनकी कमजोरी समझ कर मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है!
![]() |
| हिंदू पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर जैन |
ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद अब सभी को इस दिशा में कोर्ट के अगले आदेश का इंतजार है इस बीच हिंदू पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है स्वास्थ्य खराब होने के बाद से रविंद्र पुरी स्थित अस्पताल में भर्ती हरिशंकर जैन ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरा विश्वास है कि हिंदू पक्ष में जल्द अच्छा फैसला आएगा ज्ञानवापी सर्वे के अंतिम दिन हरिशंकर की तबीयत बिगड़ी थी!
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो नागेंद्र पांडे ने वजू खाना में मिले शिवलिंग के राग भोग और पूजन कराने की मांग की है!
अदालत ने वादी पक्ष की ओर से बुधवार को एक और आवेदन दिया गया इसमें 6 और 7 मई को हुई कमीशन की कार्रवाई की रिपोर्ट हटाए गए अधिवक्ता आए अजय कुमार मिश्रा के माध्यम से जमा कराने की मांग की! इस पर भी अदालत ने डी जीसी सिविल महेंद्र प्रसाद पांडे ने एक आवेदन देकर मछलियों को संरक्षित रखने और वजू स्थल व शौचालय हटाने के लिए मंगलवार को दिए गए आवेदन के निस्तारण का अनुरोध किया!
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने, श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक किए जाने की अनुमति न्यायालय से मांगी है!
बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में महासभा के कोषाध्यक्ष ने प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि कथित ईदगाह प्राचीन मंदिर को तोड़कर बनाई गई है! प्रार्थी हिंदू है और उसकी आस्था ठाकुर केशव देव जी में है! हिंदू होने के नाते और ठाकुर जी में आस्था के कारण प्रार्थी को कथित ईदगह प्राचीन मंदिर में पूजा पाठ करने का अधिकार है! संविधान में प्रत्येक नागरिक को पूजा पाठ करने का स्वतंत्र अधिकार दिया है!
.jpeg)
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link