महिला संघ 20000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार

 

 प्रदेश के उन्नाव जिले के चकलवंशी के माखी थाना पुलिस ने ₹20000 के इनामी अपराधी महिला मित्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ! वह लूट, हत्या के प्रयास समेत कई मामलों में वांछित चल रहा था! मांखी पुलिस ने चकलवंशी परियर मार्ग भुवनेश्वर  मंदिर तिराहे से अशोक निवासी  गहोली सफीपुर को गिरफ्तार किया है! पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने उसके ऊपर ₹20000 का इनाम घोषित किया था! आरोपित के साथ महिला पूजा और विजयलक्ष्मी निवासी इब्राहिमाबाद को भी गिरफ्तार किया है! थाना प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने