सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर एंबुलेंस सेवा में फर्जी केस दर्ज कर भुगतान कराने के मामले की जांच की मांग

 


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एंबुलेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन शासन से निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है ! 108 और 102 एंबुलेंस सेवा में फर्जी केस दर्शा कर भुगतान कराने के मामले में शासन ने जांच कराने का आदेश दिया है! मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 17 टीमें गठित कर जांच शुरू करदी है! 

एंबुलेंस यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पायलट कुलदीप कुमार, दिनेश बाजपेई , अमित कुमार, इएमटी धर्मेंद्र पारुल, प्रकाश पाल, आदि ने सीएमओ डॉक्टर सत्य प्रकाश को ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में एंबुलेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि फर्जी केस दर्ज करने वाले दोषियों को कड़ी सजा दी जाए! साथ में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाए क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ कहे जाने वाले एंबुलेंस विभाग में दुबारा भ्रष्टाचार ना हो सके और मरीजों को समय पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो सके ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर 17 टीमें गठित की है! जो निष्पक्ष जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने