उन्नाव जिले में चकरोड पर अतिक्रमण, ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल, यहां कब चलेगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर



  • उत्तर प्रदेश की राजधानी से मिले उन्नाव जिले में नई बस्ती ग्राम सभा के जागेश्वर, रजेपाल, मुकेश, विनोद सहित सैकड़ों ग्रामवासियों ने एसडीएम रामदत्त राम को प्रार्थना पत्र देकर बताया के ग्राम सभा में लगभग सभी सरकारी चकरोड अतिक्रमण से अवरुद्ध है। चकरोड़ अवरुद्ध होने के कारण ग्रामीण बागों और खेतों से आवागमन करते हैं। वर्तमान में ग्रामीणों ने बागो को जानवरों से बचाने के लिए चारों तरफ कटीले तार लगा दिया है। जिससे आम लोगों के लिए बागों से आवागमन बंद हो गया है। 
  • इसके अलावा चकरोड नंबर 192 पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे ग्रामीणों को खेतों में जाने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम से चकरोड खाली कराकर आवागमन ठीक कराने की मांग की है। एसडीएम रामदत्त राम ने बताया कि जानकारी हुई है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
  • बता दे कि यह समस्या एक गांव की नहीं बल्कि पूरे उन्नाव जिले के साथ ही उत्तर प्रदेश के अन्य कई जिलों में है। उन्नाव जिले में अभी कुछ साल पहले चकबंदी हुई थी जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से तालाब परती जमीन को लोगों को नाप दिया है। बहुत सारे चक्र ऐसे हैं जहां पर किसान को अपने खेत तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। इस कारण आए दिन लड़ाई झगड़ा भी हुआ करता है। यदि गांव में जमीन का मामला सुलझ जाए तो अपराध पर बहुत हद तक अंकुश लगाया जा सकता है। साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टारलेंस की नीति भी कामयाब हो जाएगी। इस कार्य के लिए ग्रामीण, किसान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आभारी रहेंगे।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने