![]() |
| एमएलसी रामचंद्र प्रधान |
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले हसनगंज तहसील के मोहान कस्बा के झाला क्रिकेट ग्राउंड पर मौलाना हजरत मोहनी नाइट टूर्नामेंट सीजन 3 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उन्नाव जिले के एमलसी रामचंद्र प्रधान ने किया. जिसमें बजे से 23:00 ने मलिहाबाद को 30 रनों से दी शिकस्त।
पहला मैच मोहन बृजेश इलवन और मलिहाबाद के बीच हुआ बृजेश इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 78 रन बनाए और मलिहाबाद की टीम को 30 रनों की शिकस्त दी। एमएलसी राम चंद्र प्रधान ने बताया कि खेल से शरीर को स्वस्थ रहता ही है साथ खेलो से देश भावना एकता और भाईचारा बढ़ता है टूर्नामेंट का आयोजन समीर रिजवी और मौलाना हसरत मोहनी क्रिकेट कमेटी ने किया इस अवसर पर इरशाद अहमद तारिक हाशमी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link