एसडीएम के निरीक्षण में उन्नाव जिले की हसनगंज तहसील क्षेत्र के एक गौशाला में मृत मिले तीन गोवंशीय, चिकित्सक को नोटिस

 


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की हसनगंज तहसील के बरौना नियामतपुर गौशाला में एसडीएम रामदत्त राम ने औचक निरीक्षण किया। जहां बीमारी के चलते 3 गोवंश मृत मिले। इस पर एसडीएम ने पशु चिकित्सा को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। ग्राम विकास अधिकारी को मवेशियों के लिए हरा चारा की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।एसडीएम रामदत्त राम ने बताया कि 3 गोवंश के मृत मिलने पर पर पशु चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

ब्लॉक क्षेत्र बरौना नियामतपुर गौशाला में कॉल 108 छोटे-बड़े मवेशी गौशाला का एसडीएम ने निरीक्षण किया वहां मवेशियों के चारे पानी की व्यवस्था देखी। बीमारी से कई मवेशियों की हालत नाजुक भी थी जिनमें 3 गोवंश की मृत मिले। इस पर एसडीएम में पशु चिकित्सा को सही से इलाज ना करने को लेकर कड़ी फटकार लगाई और ग्राम विकास अधिकारी मृगांक गौतम को मवेशियों के लिए हरा चारा देने के निर्देश दिए। धूप में खड़े मवेशियों के लिए टिनशेड और लगवाने के लिए कहा। इसके बाद संदाना चंपतपुर गौशाला का निरीक्षण किया। जहां भूसा की कमी मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी पर कार्यवाही के निर्देश दिए। 

उधर ब्लॉक सुमेरपुर के ग्राम पंचायत बाबू खेड़ा के राजस्व गांव पजन खेड़ा में स्थित गौशाला का उपजिलाधिकारी अजीत कुमार जायसवाल ने हाल देखा। वहां प्रधान आलोक कुमार दीक्षित ने 10 कुंतल, उमेश कुमार ने 2 कुंटल और आशीष दीक्षित ने 2 कुंटल भूसा दान किया। एसडीएम ने दानदाताओं की सराहना की। इसके बाद उन्होंने कान्हा गोशाला भगवंता नगर का निरीक्षण किया। वहां गंदगी देख उन्होंने वहां के कर्मचारियों को फटकार लगाई। साथ ही फैली गंदगी की सफाई कराकर फोटो भेजने के निर्देश दिए।



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने