![]() |
| उन्नाव जिला अस्पताल |
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में डायरिया बुखार के मरीजो की संख्या कम नहीं हो रही है! रविवार को ओपीडी बंद होने से डायरिया व बुखार के मरीजों के इलाज में लगे रहे जहां 23 मरीजों को भर्ती किया गया जबकि 1 सैकड़ा से अधिक मरीजों को दवा देकर डॉक्टरों ने घर भेज दिया!
रविवार को इमरजेंसी में डायरिया और बुखार के मरीज को भीड़ रही! 135 डायरिया बुखार के मरीज पहुंचे जहां 17 डायरिया के मरीज भर्ती किए गए जिनमें से 6 बच्चे शामिल हैं! वहीं बुखार के 6 मरीज भर्ती किए गए! बुखार पीड़ितों में 2 बच्चों की हालत गंभीर है
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार ने बताया कि इमरजेंसी में डायरिया और बुखार के मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड डलवा दिए गए हैं! साथ ही मरीजों को देखने के लिए रविवार को अतिरिक्त डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है! अतिरिक्त बेड डाले जाने के बाद भी बेड कम पड़ रहे हैं! कम बेड के चलते हैं एक एक बेड पर दो दो मरीज लिटाने पड़ते हैं! रविवार को भी एक बेड पर दो मरीज लिटाने को लेकर तीमारदारों और स्वास्थ्य कर्मियों में नोकझोंक हुई! बेड की कमी का हवाला देकर उन्हें शांत करा दिया गया!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link