निर्माणाधीन लालगंज-उन्नाव हाईवे की जद में आए पाटन कस्बे के मकान, दुकान के गिराए जाने के बाद पुनर्वास की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

 


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बीघापुर तहसील का मुख्यालय पाटन में है जहां निर्माणाधीन उन्नाव लालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है। इसकी जद में आए मकान और दुकानों के मालिकों ने जिले के विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी को प्रत्यावेदन भेजकर जीविकोपार्जन के लिए पुनर्वास और मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

इसमें उन्नाव लालगंज मार्ग को फोरलेन बन रहा है इसके लिए पाटन कस्बे मे सड़क के चौड़ीकरण की जद में आने वाले मकान और दुकान को ध्वस्त किया जा रहा है। इन्हीं मकान और दुकान मालिकों ने गुरुवार को तहसील पहुंचकर विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी के प्रतिनिधि को एक ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई के विरोध में हम लोग न्यायालय में गए जहां से निर्णय हम लोगों के पक्ष में था। इसके बावजूद वैधानिक प्रक्रिया अपनाए बगैर दुकानों और आवास को तोड़ दिए गए। लोग बेघर हो। रोजी रोटी भी चली गई। विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी के प्रतिनिधि को दिए गए ज्ञापन में दुकानदारों ने मांग की कि जीविकोपार्जन के लिए उन्हें पुनर्वास और मुआवजा दिया जाए । ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में उमेश मिश्रा, वीरेंद्र, राजू, दिलीप, तनु, रामनरेश, लक्ष्मण चौधरी, रामबाबू थे।

साथी निर्माणाधीन उन्नाव लालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत ग्राम तकिया मेला में सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मंदिर एवं बाबा मोहब्बत शाह की दरगाह है यहां जाने वाले मार्ग के लिए अंडरपास बनाए जाने की मांग स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन में की है। जिसे तहसीलदार बीघापुर दिलीप कुमार को सौंपा गया है।




Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने