2020 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से मिले, छवि को बेहतर बनाने के लिए निष्पक्षता से करे काम दी नसीहत

 

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सेवा भाव से कार्य करने की नसीहत दी। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारियों को कई क्षेत्रों में कार्य करने का मौका मिलता है। आम आदमी की अपेक्षाएं आईएएस अफसरों से बहुत रहती हैं। लोगों के जीवन में तभी खुशहाली आएगी जब सुगमता आएगी। ईज आफ लिविंग पर काम किया जाए।

आम आदमी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके इसके लिए आईएएस अफसरों को प्रयास करना चाहिए सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि अपने कार्यों से लोगों के बीच अमित छाप छोड़े। मुख्य सचिव से मिलने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों में जयदेव सीएस, नूपुर गोयल, अजय जैन, प्रत्यूष पांडेय, नेहा बंधु, परीक्षित खटाना, सुश्री रम्या आर, सुथन अब्दुल्ला, सुमित राजेश महाजन, ओजस्वी राज, विशाल कुमार अभिनव गोयल, नवनीत सेहरा, पवन कुमार मीना और अजय कुमार गौतम शामिल थे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने