बहुत हुई डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की मार, अब है मोदी सरकार! उज्जवला योजना को लेकर प्रधानमंत्री जी बड़े जोर शोर से प्रचार प्रसार किया था कहा था कहा था कि उज्जवला योजना से गरीब माताएं बहने लाभान्वित हो रही है! अब उनको खाना बनाते , आंसू नहीं बहाने पड़ेंगे! और न ही उनकी आंखें खराब होगी! आज गरीब माताओं बहनों की स्थिति यह हो गई है कि जिनको उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर मिला था वह दोबारा नहीं भरा पा रही है! गैस के बढ़ते दाम के कारण गरीब माताओं बहनों को खाना बनाने से पहले ही आंसू बहाने पढ़ा रहे हैं! साथ ही इस बढ़ती महंगाई की सबसे बड़ी मार गरीब मध्यमवर्ग पर पड़ी है आज इस वर्ग के लोग अपने बच्चों के भरण-पोषण के साथ ही उनकी शिक्षा और शादी बरात करने में पूरी तरह असमर्थ हो गए हैं!
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में इस माह दूसरी बार वृद्धि की गई है इसे ₹3 बढ़ाया गया है! कमर्शियल सिलेंडर भी ₹8.50 महंगा हो गया है! लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 1040.50 रुपए में मिलेगा! 5 किलोग्राम का सिलेंडर भी महंगा हो गया है!अब यह ₹382.80 रुपए में मिलेगा! 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर 2457 रुपए में मिलेगा!

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link