उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र की पुलिस नहीं करती आरोपियों पर कार्रवाई

 


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने से बचती रहती है! 13 फरवरी 2022 को एक पत्रकार से शोभाखेडा निवासी एक आरोपी ने 35 सौ रुपए लूट लिए और कैमरा को तोड़ डाला था! इस पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, पुलिस मामले को रफा-दफा कराने में लगे रही! , दूसरी तरफ, रविवार को प्रधान पति के खिलाफ कार्रवाई न होने से व्यापारियों में आक्रोश है! 

औरास के ही मुरऊवन टोला निवासी धर्मेंद्र थाना कस्बे में थाने के पास माही इंटरप्राइजेज नाम से दुकान संचालित किए हैं! दुकानदार धर्मेंद्र अस्थाना ने शनिवार देर शाम थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि रामपुर खंजड़ी निवासी प्रधान पति इंग्लिश ने अपनी बहन की शादी में ₹50000 लिए थे! जब रुपए मांगे तो उसने अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो गया उसने अगवा करने की धमकी दी थी जिस पर कस्बे के व्यापारियों और मंडल के पदाधिकारियों सहित कुछ दुकानदारों को लेकर शनिवार को थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस मामले में हीरा वाली रवैया अपना रही है! रविवार को प्रधान पति के खिलाफ कोई भी कार्रवाई ना होने से दुकानदारों ने नाराजगी जताई है! एसओ संजीव कुमार शाकय ने बताया कि वह क्राइम मीटिंग के चलते जिले पर हैं ! मामले में रामपुर खंजड़ी प्रधान पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने