ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सम्मति दे भगवान! विगत कुछ वर्षों से हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई, मंदिर, मस्जिद को लेकर जिस तरह का देश में माहौल बना है उसको लेकर मुस्लिम भाई धैर्य और साहस का परिचय दे और कहीं पर भी उत्तेजित ना हो! समय सब कुछ ठीक कर देता है! ऐसा लोगों का मानना है कि वह दिन दूर नहीं जब हिंदुओं में ईश्वर कई जगह बंट जाएगा! कुछ लोग भगवान श्रीराम को मानेंगे, तो कुछ लोग भगवान श्री कृष्ण को मानेंगे और कुछ लोग भगवान परशुराम को मानेंगे तो कुछ लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपना इष्ट देव मानेंगे! ऐसा माहौल बनता जा रहा है ! ईश्वर को लेकर हिंदू ही आपस में लड़ने लगेंगे ऐसे समय में मुस्लिम सिख ईसाई की बात करना लोग भूल जाएंगे!
इसके बाद क्षेत्रवाद जातिवाद की लड़ाई सामने आएगी जिसकी बानगी बीच-बीच में देखने को भी मिलने लगी है! महाराष्ट्र के लोग कहेंगे हम अपने यहां उन्हीं लोगों को नौकरी या रोजगार करने देंगे जो यहां के निवासी होंगे! पंजाब और हरियाणा के लोग भी यही कहेंगे कि हम अपने यहां पंजाब और हरियाणा के लोगों के नौकरी और रोजगार करने देंगे बाहरी प्रदेशों के लोगों को यहां रुकने नहीं देंगे! इसके बाद देश छोटे-छोटे टुकड़ों में बट जाएगा और कई देश जो हमारे भारत देश पर गिद्ध निगाह लगाए बैठे हैं उनको मौका मिल जाएगा और हमारे भारत देश को कमजोर करने की भरपूर कोशिश करेंगे! मंदिर मस्जिद को लेकर जिस तरह का माहौल बनता जा रहा है यह कहां रुकेगा इसको कह पाना अभी बहुत ही मुश्किल है!
उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान ईदगाह प्रकरण में ईदगाह की जमीन पर दावा करने वाले नारायणी सेना प्रमुख मनीष यादव ने श्री कृष्ण के वंशज होने का दावा किया है! कोर्ट को बताया कि वह भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं और इसी नाते श्री कृष्ण जन्मस्थान की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराना चाहते हैं! उनके दावे पर भले ही कोर्ट में सुनवाई चल रही है पर कुछ लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर उनके दावे पर आपत्ति की है! कोर्ट 1 जुलाई को इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करेगी! नारायणी सेना के प्रमुख मनीष यादव द्वारा कोर्ट में 17.37 एकड़ जमीन पर दावा किया है!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link