नए सत्र 2022 23 से लखनऊ विश्वविद्यालय पार्ट टाइम एमटेक (mtech) की शुरुआत नौकरी पेशा लोगों के लिए की है। यह कोर्स इंजीनियरिंग संकाय के अंतर्गत चलेगा। इससे संबंधित बोर्ड ऑफ स्टडीज से हरी झंडी मिल गई है। शीघ्र ही इसकी अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदन शुरू होंगे।
यह उन जरूरतमंद के लिए फायदेमंद होगा जिन्होंने किसी कारण बस जाब के कारण उच्च शिक्षा जारी नहीं रख सके और वह क्षेत्र में आने के इच्छुक है। लखनऊ लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह 6 सेमेस्टर का अंशकालिक कार्यक्रम होगा इसमें आफपास क्षेत्र अधिकतम 100 किलोमीटर के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। क्योंकि वह विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कक्षाओं में भाग ले सकें इसके लिए कक्षाएं सप्ताह के आखिरी दिनों में शाम 6:00 से रात 9:00 बजे के लिए चलेंगे सप्ताह में 12 घंटे की कक्षाएं 3 दिन होंगे कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदक को अपने संस्थान से एनओसी लेना होगा। दाखिला प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
बीवी के इंजीनियरिंग संकाय के प्रोफ़सर इंचार्ज प्रो आर एस गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पावर सिस्टम में 20 सीटों और डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इन रिंग में इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में 20 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इसका शुल्क प्रति सेमेस्टर ₹40000 निर्धारित किया गया है इस कोर्स के संचालन के लिए अन्य कोई अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं पड़ेगी। शाम को क्लास और लैब खाली रहती है इनका उपयोग किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन की भी जरूरत नहीं होगी। क्लास संकाय सदस्य ही लेंगे। उन्हें इसका पारिश्रमिक भी दिया जाएगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय बताया कि एआईसीटीई इस प्रोग्राम को बढ़ावा दे रहा है। आस पास के नौकरी पेशा लोगों के लिए उच्च शिक्षा पाने के लिए यह बेहतर अवसर होगा। विश्वविद्यालय में शोध को बढ़ावा देने के लिए पीजी और पीएचडी जरूरी है। ऐसे में यह प्रोग्राम पार्ट टाइम पीएचडी की तरह सफल होगा।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link