तरबूज और खरबूजा की फसल से किसानों को लागत निकालना मुश्किल, लागत बढ़ी, बाजार है गिरा

 


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सफीपुर और बांगरमऊ तहसील के गंगा कटारी के किसानो के लिए तरबूज और खरबूजा मुनाफा देती थी, लेकिन इस बार बीज और अन्य खर्च अधिक बढ़ने के चलते किसानों के लिए तरबूज और खरबूजा की फसल से लागत निकालना कठिन हो रहा है। 



डीजल से लेकर कीटनाशक और बीज तक के मूल्यों में वृद्धि का सीधा असर खरबूजा और तरबूज की फसल पर भी पड़ा है। फसल तैयार करने के पिछले साल के अनुपात में लागत अधिक आई है। बाजार भाव काफी गिरा हुआ है जिससे लागत नहीं निकल पा रही है। 


सफीपुर कस्बा में लगने वाली फल मंडी में आसपास वह दूर दराज से किसान अपनी तैयार फसल को बेचने आते है। फसल को लेकर जब किसान फल मंडी पहुंचे तो फसल का उचित भाव नहीं मिल पा रहा है। इसे किसानों की उम्मीदों को झटका लगा है। किसानों में रघुनाथ और रामजीवन ने बताया कि फसल को तैयार करने में लगी लागत भी नहीं निकल रही है।




Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने