उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 200 पुरुष सेवा कर्मियों की भर्ती के लिए रोजगार मेला 11 और 12 मई को लखनऊ के अलीगंज स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आयोजित होगा। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में नौकरी करने के लिए रोजगार मेले में लखनऊ के अलावा नजदीकी जिले सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर और बाराबंकी के अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे।
सीएम हेल्पलाइन में नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और हिंदी भाषा का ज्ञान के साथ ही उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है। कौशल विकास मिशन के निदेशक आंध्र वामसी ने इस संबंध में जिला समन्वयक और प्रधानाचार्य आईटीआई,जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कौशल विकास मिशन को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि सेवाकर्मियों की भर्ती करने वाली संस्था वी विन लिमिटेड के प्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर 11 और 12 मई को रोजगार मेले का सफल आयोजन कराएं।
.jpg)

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link