चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए जनता से कहां गया कि चीनी झालर और उत्पादों का बहिष्कार करें, लेकिन बीजेपी सरकार ठेका चीनी कंपनियों को दे रही, यह कैसा देश प्रेम और आर्थिक प्रतिबंध



विगत वर्ष 15 जून को बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू समेत 20 सैनिक चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए थे। आमने-सामने की इस लड़ाई में चीन के लगभग 45 से 50 सैनिक मारे गए थे! इसके बाद चीन को आर्थिक रूप से सबक सिखाने के लिए जनता से कहां गया कि चीनी झालर और उत्पादों का बहिष्कार करें, जनता ने दीपावली त्यौहार पर चीनी झालर नहीं जलाई! लेकिन बीजेपी सरकार ठेका चीनी कंपनियों को दे रही,  यह कैसा देश प्रेम? स्‍टैचू ऑफ यूनिटी के रूप में सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की प्रतिमा चीन की एक कंपनी ने बनाया! 

मोहान रोड पर शिवरी में बनाया गया प्लांट


अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कचरा प्रबंधन को लेकर मोहान रोड पर शिवरी में बनाया गया प्लांट अक्सर ठप रहता है। लगभग 50लाख मीट्रिक टन कूड़ा़ लगा है। प्लांट का काम भी अनुबंध के तहत पूरा नहीं है। इसके बाद भी कंपनी कूड़ा निस्तारण का खर्च बढ़ाने की तैयारी में लगी है। वह भी 2 साल पीछे से टिपिंग फीस बढ़ाने की कार्यवाही भी नगर निगम में तेजी से चल रही है! आने वाले कुछ माह में यूजर चार्ज भी बढ़ाया जा सकता है! 

चीनी कंपनी इकोग्रीन एनर्जी 2017 से प्लांट संचालन का काम देख रही है। घरों से कूड़ा इकट्ठा करने के बाद उसे प्लांट पर ले जाकर वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के एवज में टिपिंग फीस निजी कंपनी को नगर निगम देता है। इकोग्रीन एनर्जी न ही प्लांट सही से चला पा रही है और न ही पूरे शहर में कूड़ा इकट्ठा का काम कर पा रही है। इसको लेकर कंपनी पर जुर्माना भी एनजीटी लगा चुकी है। कंपनी में टिपिंग फीस बढ़ाए जाने का पत्र नगर निगम को दे दिया है। कहा गया है कि अभी नगर निगम 1604 रुपए मीट्रिक टन के हिसाब से टिपिंग फीस दे रहा है, जबकि पूर्व की कंपनी ज्योति एनवायरोटेक से हुए अनुबंध के तहत 2019-20 से टिपिंग फीस बढ़ाकर देना था उसके हिसाब से टिपिंग फीस के अंतर की धनराशि 12.38 करोड़ों रुपए का भुगतान उसे किया जाए। 

कचरा प्रबंधन के एक जानकार ने बताया कि अनुबंध के तहत टिपिंग सीओडी (कंपलीशन ऑन डेट) अर्थात प्लांट पूरी तरह कंप्लीट होने के 3 साल बाद टिपिंग फीस बढ़ाई जा सकती है, लेकिन जब पावर प्लांट सहित कई काम अधूरे हैं तो टिपिंग फीस कैसे बढाई जा सकती है। 




नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि इकोग्रीन कंपनी ने टिपिंग फीस बढ़ाने के लिए पत्र दिया है जिसमें अनुबंध का हवाला दिया गया है। फिलहाल इस बारे में शासन से भी बात की जाएगी। उसके बाद ही आगे की कोई कार्यवाही होगी।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने