उत्तर प्रदेश के सभी नोडल आईटीआई में अप्रेंटिस मेला आज

 


उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों की नोडल आईटीआई में अपरेंटिसशिप मेले का आयोजन सोमवार को किया गया है! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सभी नोडल आईटीआई में , अप्रेंटिसशिप मेला के संबंध में लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं! मेले में एमएसएमई सेवायोजन विभाग और जिला प्रशासन सहयोग करेंगे! इसमें विभिन्न संस्थानों को आमंत्रित किया गया है! यह संस्थान प्रशिक्षित युवाओं को अपने संस्थान में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर प्रदान करेंगे! सभी सरकारी और गैर सरकारी अधिष्ठान जिनके यहां 30 या उससे अधिक लोग सेवायोजित हैं उनको अप्रेंटिसशिप रखने की अनिवार्यता कर दी गई है! 


उधर पॉलिटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं! प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग कार्यक्रम अब बदले शेड्यूल पर होंगे! प्रवेश परीक्षा के लिए रविवार से एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी होने थे लेकिन शहडोल बदलने के कारण एडमिट कार्ड जारी नही हुए है और ना ही परीक्षा केंद्र तय हुए! परिणाम स्वरूप 6 से 12 जून तक होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है! 

ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए एजेंसी के साथ हुए विवाद के चलते परीक्षा शेड्यूल को बदला जा रहा है! अब दोबारा टेंडर कर नई एजेंसी चयनित कर ली गई है! परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि सोमवार को नया कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा! पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए छात्रों के गत वर्ष से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने