शाहीन बाग पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान, विरोध के चलते बैरंग लौटा एमसीडी का बुलडोजर, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जमा भीड

दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होना था। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी है। कार्रवाई के दौरान उपद्रव न हो इसके लिए शाहीनबाग में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई। सोमवार को शाहीन बाग में एमसीडी का बुलडोजर पहुंचते ही भीड़ इक्कठा हो गई और माहौल गर्म हो गया। काफी देर तक विरोध के चलते निगम का बुलडोजर लौट गया है। लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाया है। अब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। 

आम आदमी पार्टी से विधायक अमानतुल्लाह खान

समर्थकों के साथ शहीन बाग पहुंचे आम आदमी पार्टी से विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अब मैं आया हूं, अभी देखता हूं कहां चल रहा है बुलडोजर। कहा कि मैं तीन दिन पहले आया था। लोगों का आह्वान किया था कि लोग स्वयं अतिक्रमण हटा ले।  एमसीडी बताए कि अतिक्रमण कहां है। पुलिस और अधिकारी मुझसे बात करें। दक्षिणी निगम क्षेत्र में स्थित शाहीन बाग समेत अन्य इलाकों में चार मई से 13 मई के मध्य अतिक्रण विरोधी अभियान शुरू करने की योजना बनी थी। अभी केवल संगम विहार क्षेत्र के करणी सिंह शूटिंग रेंज में कार्रवाई की गई है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कार्रवाई के पीछे वोट की राजनीति हो रही है।


विरोध के चलते आनन-फानन दक्षिणी निगम को पुलिस मिली। सुबह साढ़े दस बजे तक शाहीन बाग में कार्रवाई की संभावना नहीं थी। पुलिस कर्मी प्रदर्शनकारियों को हटाने में जुटे हुए हैं। विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को हटाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाल रखा है। बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ लोगों के साथ सियासी दलों से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा। दिल्ली के लोगों को बर्बाद करने का प्लान है। बुलडोजर कार्रवाई से सियासी माहौल बनाने की कोशिश हो रही है। देश कानून से चलेगा न कि बुलडोजर से। अतिक्रमण हटाना तो पहले दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर से हटाएं। संविधान के दायरे में रहकर कार्रवाई की जाए।  


एसडीएमसी के चेयरमैन राजपाल ने बताया कि आज निगम अपना कार्य करेगा। हमारे कार्यकर्ता और अधिकारी तैयार हैं, बुलडोजर की भी व्यवस्था कर ली गई है। चाहे बात तुगलकाबाद, संगम विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी या शाहीन बाग की हो हर जगह से अतिक्रमण हटाया जाएगा। पुलिस ने हमें भारी मात्रा में सुरक्षा मुहैया कराई है।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने