उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई है। इसके पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। जिसे संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने बढ़ा दिया है। अब यह अंतिम तिथि 5 मई हो गई है। परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया परिषद के पोर्टल jeecup admissions.nic.in पर 15 फरवरी से चल रही है। 5 मई को अंतिम तिथि के बाद 7 से 12 मई के दौरान आवेदन पत्रों की त्रुटियों को ऑनलाइन सुधारने का अवसर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र/हॉल टिकट 30 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
उधर अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईईआरटी) 26 चैथम लाइंस प्रयागराज
211002 उत्तर प्रदेश के संस्थान मैं 3 वर्षीय (५ सेमेस्टर)/इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी डिप्लोमा के 13 पाठ्यक्रमों (अ) सिविल इंजीनियरिंग तीन विशिष्टताओं में (ब) मैकेनिकल इंजीनियरिंग छ: विशेषताओं में (से) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (द) इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (य) इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग (र) प्लास्टिक टेक्नोलॉजी/दो वर्षीय (4 सेमेस्टर) पोस्ट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश संबंधित विस्तृत जानकारी और प्रवेश परीक्षा की तिथि हेतु अधिकृत वेबसाइट www.iertonline.in पर देखें। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 2.4.2022 और अंतिम तिथि 31.5. 2022 निर्धारित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link