कोरोना महामारी के दौरान मरीजों के उपचार और देखभाल में एएनएम की अहम भूमिका सामने आई थी। एएनएम की उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने इनकी संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है। विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एएनएम के कार्यों की सराहना करते हुए इनके गुणवत्ता परक प्रशिक्षण पर जोड़ दिया। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधीन लखनऊ समेत सभी महानगरों में पहले चरण में 35 एएनएम प्रशिक्षण केंद्र इसी सत्र से शुरू करने की तैयारी की है। इन केंद्रों में लगभग 1206 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए पात्रता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर 30 से 50 सीटों पर प्रशिक्षण देने की तैयारी है।
स्वास्थ्य महानिदेशक (प्रशिक्षण) डॉक्टर कल्पना सिंह ने बताया कि लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, बरेली, मेरठ सहित सभी बड़े महानगरों और कुछ जिलों में कुल 35 एएनएम प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की तैयारी है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग में जीएनएम के लिए नौ प्रशिक्षण केंद्र शुरू किए हैं। यहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेरिट के आधार पर 453 अभ्यर्थियों का चयन होना है। इस कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं।
उधर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हो गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के कुल रिक्त 9212 पदों पर चयन के लिए 8 मई को लिखित परीक्षा हुई थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आबजंक्शन लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर दर्ज कर उत्तर कुंजी देखी जा सकती है। अभ्यार्थियों को यदि उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति है तो अभिलेखीय साक्ष्य सहित ऑनलाइन इसे दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 12 मई है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link