दो इकलौते किशोरों की तालाब में डूबने से मौत, बगैर पोस्टमार्टम के हुआ अंतिम संस्कार

 


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव कोरारी कलां के मजरे रताखेड़ा में तालाब में नहाते समय दो इकलौते किशोरी की डूबने से मौत हो गई। जिनका बगैर पोस्टमार्टम के सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ। 

रताखेड़ा में रविवार को स्कूल बंद होने से तीन किशोर दोस्त बिना स्वजन को बताए गांव के बाहर तालाब में नहाने चले गए थे। नहाते समय गहरे पानी में चले गए। किशोरों को डूबता देख गांव के अरविंद यादव ने पानी में कूद गया और संतोष को बचा लिया लेकिन 14 वर्षी आयुष पुत्र गुरदयाल 15 वर्षी रुपेश पुत्र कमलेश डूब गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को पानी से निकाल कर जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवारीजन जिला अस्पताल से मृत बच्चों को बिना पोस्टमार्टम कराए गांव ले आए। रविवार की रात को बात पे रखने के बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक रुपेश अपने माता पिता इकलौता बेटा था। जातक रूपेश मां रामादेवी और पिता का रो रो कर बुरा हाल है वही आयुष की मौत के बाद माता पिता की एक बेटी बची है घटना से गांव में मातम है। सपा जिलाध्यक्ष धर्मेद्र यादव ने सोमवार को रताखेड़ा पहुंचकर संवेदना जताई।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने