सरकारी विभागों में बंफर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

  


पंजाब नेशनल बैंक निम्नलिखित पदों हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित करता है: जिसकी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आरंभिक तिथि 22.4.2022, ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 7.5.2022, ऑनलाइन परीक्षा के संभावित तिथि 12.6.2000 है।प्रबंधक (जोखिम), के 40 पद, प्रबंधक (क्रेडिट), के 100 पद, वरिष्ठ प्रबंधक (ट्रेजरी) के 5 पद कॉल 145 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण 

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) में प्रतिनियुक्ति आधार पर निम्नलिखित पदों में नियुक्त के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए रोजगार समाचार दिनांक 19 से 25 मार्च 2022 में प्रकाशित विज्ञापन की निरंतरता में है।

पद का नाम संयुक्त कुलसचिव एक पद, उप कुलसचिव एक पद, प्रधान निजी सचिव एक पद, कार्मिक एक पद न्यायालय अधिकारी 3 पद, प्रशासनिक अधिकारी 2 पद,। वरिष्ठ विधि अधिकारी 2 पद

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपडेट सूचनाओं/निर्देशों के लिए नियमित रूप से बैंक की वेबसाइट www.pnb india.in पर recruitment/carier अनुभाग देखें। आवेदन पत्र जमा करने हेतु अंतिम तिथि को 17 मई 2022 तक विस्तारित कर दिया गया है विस्तृत रिक्ति परिपत्र योग्यताएं पात्रता मानदंड आई सीमा इत्यादि । Website www.nciat.nic.in डाउनलोड किया जा सकता है।


चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग में 1.4.2022 से चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय सिविल सेवा नियम के कार्यान्वयन और वेतनमान में मुकेश अर्थ भर्ती चयन मानदंड और भर्ती आयु में परिवर्तन के कारण 17.4. 2022 को आयोजित होने वाले स्टाफ नर्स/नर्सिंग अधिकारियों के पद के लिए लिखित परीक्षा जांच को अगले आदेश तक स्थगित याद आता है।


बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संभाग 

बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संभाग भा.कृ.अनु. परिषद-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में जूनियर रिसर्च फेलो एवं दो फील्ड वर्कर्स का दिनांक 9 मई 2022 को साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाएगा। पद विशुद्ध रूप से अनुबंध के आधार पर है। विस्तृत जानकारी के लिए www.iari.res.in पर देखें।


संघ लोक सेवा आयोग 

संघ लोक सेवा आयोग 7 अगस्त 2022 को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अर्थात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेंट ग्रुप (क) की भर्ती हेतु एक परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी।

उम्मीदवारों को www.upsconline.nic.in पर केवल ऑनलाइन बोर्ड द्वारा आवेदन करना है। आवेदन प्रपत्र भरने के लिए अनुदेश आदि के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा के विस्तृत नोटिस जो कि 20 अप्रैल 2022 से निम्नलिखित पत्र पर उपलब्ध होगा का अवलोकन करें। 

Www.upsc.gov.in... examinations... Active examinations


पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार में

आई आई एस एंड गुलमर्ग में प्रिंसिपल समूह का राजपत्रित के 1 पद को भरने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं पात्रता शैक्षिक योगिता अनुभव के ब्योरे और अन्य महत्वपूर्ण अपेक्षाएं पर्यटन मंत्रालय के वेबसाइट www.tourism.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।


राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर 

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर में प्रतिनियुक्त पर नियुक्त के लिए केंद्र /राज्य सरकार/संघ राज्य क्षेत्रों/ विश्वविद्यालयों/ मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानओ/ सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों/अर्ध सरकारी/ सांविधिक अथवा स्वास्थ्य संगठनों के अधीन कार्यरत पात्र उम्मीदवारों के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं पद के विवरण पात्रता सरते इत्यादि संस्थान की वेबसाइट www.nsi.gov.in  से प्राप्त की जा सकती हैं।


सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंध संस्थान नई दिल्ली 

सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंध संस्थान नई दिल्ली में उपनिदेशक( प्रबंधन सेवाएं) के एक संकाय पद और सहायक निदेशक (कार्यालय प्रबंधन) के 1 पद को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने के संबंध में आईएसपीएम में संकाय पदों पर प्रतिनियुक्त के लिए पात्रता शर्तों का विवरण और निर्धारित प्रोफार्मा जिसमें आवेदन भेजा जा सकता है इस विभाग की वेबसाइट www.persmin.in.nic.in के साथ-साथ आईएसडीएम की वेबसाइट www.istm.gov.in/home other circular  से डाउनलोड किया जा सकता है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मे एनडीएमए निम्नलिखित विषयों/विधा (क्षेत्रों में) संविदा आधार पर जीआईएस-डाटाबेस प्रशासक के पद पर कार्य करने के लिए देश में योगिता एवम विशेषज्ञता वाले भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित करता है।  अपनी शैक्षिक योगिता अनुभव को स्थापित करने वाले प्रमाणपत्रों की प्रतियों के साथ एनडीएमए की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में अपना जीवन व्यतीत रोजगार समाचार विज्ञापन के प्रकाशन की 20 दिनों के भीतर श्री अभिषेक शर्मा एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एनडीएमए भवन। ईमेल ISROmitigation @ndmagov.in को भेजें।

राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान अध्ययन केंद्र

राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान अध्ययन केंद्र में वैज्ञानिक भी (लाइब्रेरियन) के 1 पद की सीधी भर्ती आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है।विस्तृत विज्ञापन विभाग की वेबसाइट www.ncess.gov.in पर उपलब्ध है।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो में तकनीकी अधिकारी (ग्रुप बी) राजपत्रित गैर लिपिकवर्गीय के 2 पदों को प्रतिनियुक्ति (अल्पकाल अनुबंध सहित)आधार पर भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। विवरण के लिए https://ncrb gov.in देखें।

ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण विकास विभाग 

ग्ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण विकास विभाग  विकास मंत्रालय ग्रामीण विकास विभाग में प्रतिनियुक्त (अल्पकालिक संविदा सहित) के आधार पर लेखा अधिकारी के पदों को भरा जाना है। समस्त विवरण के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट https:// rural.nic.in देखें ।

छावनी परिषद देहू रोड जिला पुणे राज्य महाराष्ट्र 

छावनी परिषद देहू रोड जिला पुणे राज्य महाराष्ट्र के कार्यालय में इच्छुक उम्मीदवारों से एएमओ (सहायक चिकित्सा अधिकारी) पदों की सीधी भर्ती विस्तृत विज्ञापन आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य जानकारी https://dehuroad.cantt.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई राष्ट्रीय महत्व प्राप्त संस्थान को उत्कृष्ट संस्थान के रूप में घोषित किया गया है। स्थान निम्नलिखित पदों की रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है: अस्थाई स्नातकोत्तर शिक्षक (गणित), कनिष्ठ प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (मराठी) https://iitb.ac.in./en/career/staff-recruitment


उत्तर प्रदेश चिकित्सा आपूर्ति निगम लिमिटेड 

उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश चिकित्सा आपूर्ति निगम लिमिटेड  चिकित्सा आपूर्ति निगम लिमिटेड प्रतिनियुक्ति/संविदा पर निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करती है। महाप्रबंधक (दवा खरीद), सहायक प्रबंधक मालगोदाम (एससीएम) वैयक्तिक सहायक (प्रबंध निदेशक कार्यालय और प्रबंध निदेशक कार्यालय), कार्यालय सहायक, फार्मासिस्ट (दवा खरीद) व्यक्तियों के विवरण और अन्य संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट देखें www.upmsc.in or http://upmedical.tnmhr.com


राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान जायस अमेठी

राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान जायस अमेठी स्थित मुख्य परिसर से स्नातक परास्नातक एवं डॉक्टोरल स्तरीय पाठ्यक्रम का संचालन करता है संस्थान डीएसटी प्रायोजित परियोजना में कार्य करने हेतु निम्न पदों के लिए उत्साही उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है। परियोजना सहायक के दो पद। आवेदन प्रक्रिया इच्छुक उम्मीदवार https://rgipt.ac.in/en/page/dst-project पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आवेदक वांछित दस्तावेजों के साथ सादे कागज पर आवेदन uojha@rgipt.ac.in पर प्रेषित करें











Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने