नशे में धुत युवक ने 6 माह की बच्ची को चारपाई पर पटक कर मार डाला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले हिलौली मौरावा मैं नशे में धुत एक युवक ने पहले पत्नी से , किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया और यह इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट में आ गई! नशे में डूबा युवक होशो हवास खो कर 6 माह की बच्ची को चारपाई पर पटक दिया उसकी मौके पर ही मौत हो गई! बच्ची को देख मां चीखी तो युवक भाग गया! शव लेकर थाने पर पहुंची महिला ने पुलिस को पति की करतूत बताई! पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है! 

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मौरावा थाना क्षेत्र के दरे हटा गांव का का सुरेंद्र चौरसिया नशे का आदी है शनिवार को रात 10:00 बजे वह नशे में घर पहुंचा किसी बात को लेकर पत्नी पिंकी से विवाद हो गया वह पत्नी को पीटने लगा खुद को बचाने के लिए पिंकी चारपाई पर सो रही छह माह की बच्ची को छोड़कर पड़ोस के घर में छुप गई! इस बीच बच्चे रोने लगी तो सुरेंद्र ने उसको चारपाई के पावे पर पटक दिया! बच्चे की तुरंत सांसे थम गई! बच्ची को मारने के बाद वह चारपाई के पास ही बैठ गया! सुबह पिंकी घर पहुंची तो बच्ची के चेहरे पर गहरी चोट और मृत देख चीख पड़ी! पुलिस के डर से आरोपी सुरेंद्र वहां से भाग निकला! कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई! मृत बच्ची को गोद में लेकर पिंकी थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने