यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर समेत 9534 पदों पर भर्ती की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने इको गार्डन पर प्रदर्शन किया.

यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर समेत 9534 पदों पर भर्ती की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने इको गार्डन पर प्रदर्शन किया.

 Lucknow – बीते वर्ष दिसंबर में हुई इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में जमकर धांधली की गई. केंद्र संचालकों से सांठगांठ करके बड़े पैमाने पर अयोग्य अभ्यर्थियों को पास कराया गया. 
एसटीएफ ने गोरखपुर में परीक्षा में पास कराने वाले गैंग के सॉल्वर को गिरफ्तार करके इसका खुलासा भी किया था. सॉल्वर गैंग की वजह से परीक्षा में योग्य अभ्यर्थी पास नहीं हो सके. जो भर्ती पास हुए वह भी गलत तरीके से पास किए गए. 



ज्यादा नंबर वाले अभ्यर्थियों को फेल करके कम नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों को पास दिखाया गया. उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 

तमाम अलग-अलग जनपदों से आए अभ्यर्थी लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन न मुलाकात हो पा रही है न ही सुनवाई हो रही है.


अभ्यर्थियों ने न्याय न मिलने तक विरोध प्रदर्शन जारी करने की बात कही है.

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने