उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता को राजपत्रित अधिकारी बनाने के लिए आज की कैबिनेट बैठक में भर्ती नियमावली को मिल सकती है हरी झंडी। इसके लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 तैयार की है इसको लागू करने के प्रस्ताव को मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी दी जा सकती है विधानमंडल सत्र बुलाने समेत कई अन्य प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में खेल विभाग के इस प्रस्ताव समेत कुल 12 प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है। परिवहन विभाग मृतक आश्रितों की नियुक्ति की अनुमति संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है। उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के क्रियान्वयन संबंधी नियमावली के तहत मेगा परियोजनाओं की स्थापना को प्रोत्साहन के लिए दी जाने वाली सुविधाओं और रियायतो, भातखंडे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय लखनऊ को भातखंडे राज्य संस्कृति विश्वविद्यालय बनाने ई स्टांपिंग नियमावली 2013 में संशोधन, इंडो नेपाल बॉर्डर मार्ग निर्माण परियोजना के तहत महाराजगंज में सड़क के संरेखण में आ रहे प्राथमिक विद्यालय के स्थान पर नया विद्यालय बनवाने के लिए राशि की मंजूरी, मोहनलालगंज में 400kb जीआईसी उप केंद्र और उससे संबंधित 765 व 400kb लाइनों के निर्माण से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा बैठक में फिल्म 'द कश्मीर पाइल्स' के टैक्स की प्रतिपूर्ति, छोटे हवाई अड्डों का विकास, संचालन एवं प्रबंधन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के माध्यम से कराने के लिए ऑपरेशन एवं मैनेजमेंट एग्रीमेंट पर राज्य सरकार की सहमति आबकारी (बार लाइसेंसों की स्वीकृति) ( प्रथम संशोधन) नियमावली तथा आबकरी (आसवन स्थापना 16 संशोधन) नियमावली को लागू करने और सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारियों के पेंशन पुनरीक्षण से संबंधित प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link