उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ नगर के संडीला मार्ग स्थित आर एस इंटर कॉलेज की पूर्व छात्रा यादव का चयन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक प्रोफेसर के पद पर हुआ है अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर समाजशास्त्र विषय छात्रों को पढ़ाएंगी बेटी की सफलता पर विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
नेहा यादव बांगरमऊ के संडीला रोड निवासी पूर्व सैनिक अशोक कुमार फौजी की पुत्री हैं. छात्रा द्वारा आर एस इंटर कॉलेज से प्राइमरी और जूनियर परीक्षा ग्रहण करने के बाद उक्त कालेज में 2010 में हाईस्कूल और 2012 में इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की गई थी ।
इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विषय में स्नातक और परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नेट जेआरएफ एवं समाजशास्त्र विषय में पीएचडी पूर्ण किया. विद्यालय प्रबंधक रिजवान अहमद एडवोकेट ने इस शानदार सफलता के लिए छात्रा एवं उसके माता-पिता को बधाई दी है विद्यालय प्रबंधक बताया कि छात्रा को शीघ्र विद्यालय में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link