प्रशासन भूल गया गंगा किनारे 34 गांवों में खेल मैदान बनाने की योजना

  


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मामि गंगे परियोजना के तहत गंगा किनारे के गांवों को विकसित करने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई थी! गंगा के किनारे के चांसेस गांव में खेल मैदान विकसित करने के लिए लगभग 2 वर्ष पूर्व , भूमि चिन्हित की गई थी! यहां खेल मैदान के लिए बोर्ड भी लगा दिया गया था साफ सफाई भी कर दी गई थी! गंगा यात्रा के कुछ माह बाद पंचायत राज विभाग इन खेल मैदानों को विकसित करना भूल गया! इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल का हुनर निखारने का मौका नहीं मिल रहा है! 

बता दें कि जनवरी 2020 को जिले में गंगा यात्रा आनी थी! उससे पहले गंगा किनारे के 34 गांवों में साफ-सफाई से लेकर कूड़ा निस्तारण तक की व्यवस्था के साथ ही गंगा खेल मैदान के लिए भूमि चिन्हित कर उसका समतलीकरण करा दिया गया था गंगा किनारे खेल मैदान के बोर्ड लगवा दिए गए थे! ग्रामीण खेल प्रतिभाओं में उम्मीद जागी थी कि अब उन्हें प्रतिभा निखारने का पूरा मौका मिलेगा लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने