फाल्ट ठीक करने गए अचलगंज थाना क्षेत्र के नथाई खेड़ा निवासी युवक की पोल से गिरकर मौत,परिवारीजनों ने किया हंगामा

  


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में विद्युत लाइन का हाल ठीक करते समय एक लाइनमैन की पोल से गिरकर मौत हो गई! इस पर परिवारी जनों ने जमकर हंगामा काटा! मृतक आश्रित पत्नी को विभागीय और मेंटेनेंस कंपनी द्वारा आर्थिक सहायता मिलेगी! 

नथाई खेड़ा निवासी 27 वर्षीय अजय शर्मा सबस्टेशन के ग्रामीण फीडर में संविदा पर लाइनमैन था मंगलवार को देर रात को विद्युत लाइन का फाल्ट ठीक करने पोटहिया गांव गया था! लोगों ने बताया कि , जैसे ही वह पोल पर चढ़ा था की करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया! विभाग के जेई यह नहीं बता सकते कि उस समय शटडाउन लिया गया था या नहीं! घटना के बाद जिम्मेदारों के सीयूजी नंबर बंद रहे! हादसे के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया! वही परिवारीजनो ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा काटा! परिवारी जनों को जेई और सब स्टेशन में मेंटेनेंस का काम कराने वाली कंपनी से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया उसके बाद सब लोग, शांत हुए! परिवारी जनों ने बताया कि उसकी 6 साल पहले शादी हुई थी और अभी तक कोई संतान नहीं है! माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने