यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में गलत प्रश्न पत्रों और पाठ्यक्रम से बाहर आए प्रश्नों पर पूरे अंक दिए जाएंगे: सचिव

  


माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन से पहले परीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा संपन्न हो गई है। मूल्यांकन शुरू होने पहले उप प्रधान/ परीक्षकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि पाठ्यक्रम से बाहर पूछे गए प्रश्न तथा गलत प्रश्नों पर परीक्षार्थियों को पूरे अंक मिलेंगे। परीक्षार्थियों ने भले ही उस प्रश्न को हल करने का प्रयास किया हुआ अथवा न किया हो।

माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव की ओर से कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर निर्देश दिया गया है कि सभी विषयों में पाठ्यक्रम से बाहर त्रुटिपर्ण  या कोरोना के कारण 30 फीसद हटाए गए पाठ्यक्रम से पूछे गए प्रश्नों पर अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिए जाएं। इन प्रश्नों की सूची उप नियंत्रक सभी विषयों के उप प्रधान/परीक्षक, परीक्षकों को भेज दी गई है, ताकि कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान कोई चूक न हो।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने