गेहूं की खरीद आज से किसानों को कोई असुविधा न हो


लखनऊः 1 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार से लखनऊ के 6000 गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद शुरू हो जाएगी। इसके लिए सरकार ने इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी 2015 रुपये प्रति कुंटल निर्धारित किया है। दूसरी तरफ खरीद का लक्ष्य 60 लाख मीट्रिक टन रखा गया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों को क्रय केंद्रों पर किसानों कोे किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी होनी चाहिए। साथ ही समय से भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों का चयन इस प्रकार हो कि किसानों को उपज बेचने के लिए अधिक दूरी तय न करनी पड़े। साथ ही भंडारण गोदामों और क्रय केंद्रों पर गेहूं की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था भी होनी चाहिए। सभी जिला अधिकारियों को किसानों से सीधे और पारदर्शी तरीके से खरीद सुनिश्चित करें। 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने