1
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय में 1 वर्षीय कार्यालय प्रबंधन प्रशिक्षण सत्र 2022-23 मई प्रारंभ हो चुका है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति के पर्याप्त अभ्यार्थी उपलब्ध ना होने से विभाग ने दोबारा आवेदन मांगे।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि हाई स्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु 1 अप्रैल को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सामान्य हिंदी,सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सचिव पद्धति, सामान्य गणित, बुक्कपिंग एवं अकाउंटेंसी, हिंदी टंकण हिंदी आशुलिपि के साथ कंप्यूटर विषय का सिद्धांत व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साक्षात्कार के माध्यम से प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को कार्यालय से निशुल्क आवेदन पत्र दिया जा रहा है आवेदन लेकर 6 अप्रैल तक अपने जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति सहित जिला सेवायोजन कार्यालय में देना होगा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link