भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को राज्यपाल और सीएम ने दी शुभकामनाएं



आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि संविधान शिल्पी डॉक्टर अंबेडकर न्याय और समता पर आधारित समाज के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे हैं। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करके संकल्प लेकर राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान महावीर का सत्य और अहिंसा का संदेश वर्तमान परिवेश में और भी अधिक प्रासंगिक है। भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही मानवता की सेवा कर सकते हैं। सीएम योगी बैसाखी की शुभकामनाएं दी।


सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बैसाखी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर समस्त प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी है।


सुश्री मायावती जी आज सुबह यहाँ बीएसपी यूपी प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ लोगों के साथ कमज़ोर व उपेक्षित वर्गाें के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन, हार्दिक श्रद्धा-सुमन तथा उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने