उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेहरबान खेड़ा में रविवार को आई बारात में बाराती जनाती नाश्ते को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि लड़की के मामेरे भाई को खौलते हुए तेल की कढ़ाई में फेंक दिया। तेल के छोटे पढ़ने से वहां मौजूद दो लोग झुलस गए दोनों को चिंताजनक हालत में मियागंज सीएचसी ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस छानबीन में जुटी है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेहरबान खेड़ा निवासी जगरूप की बेटी का विवाह सफीपुर कोतवाली के गोडिया बाग निवासी रज्जन लाल के पुत्र सत्यम से तय हुआ था। कन्या पक्ष अर्थात जनातीयो ने नाश्ते का प्रबंध जनवासे में कराना शुरू कर दिया। नाश्ते में कुछ समय ज्यादा लग गया इसी बात को लेकर शादी कराने वाले मजा आने से विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गई इस बीच बारातियों ने लड़की के ममेरे भाई 25 वर्ष अमित कुमार पुत्र अशोक निवासी पलटा खेड़ा आसीवन को खौलते हैं तेल की कढ़ाई में फेंक दिया जिससे उठे तेल की सीटों से लड़के का ममेरा भाई ३० कुलदीप पुत्र हरिपाल अमानखेड़ा भी झुलस गया। दोनों को गंभीर हालत में मियागंज सीएससी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीरता को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस में शामिल कर चली गई।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link