डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ स्थित कागज मार्केट में लगी आग को लेकर मदद और जांच के आदेश दिए हैं


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद के गुइन रोड चौराहे पर शुक्रवार को कागज मार्केट स्थित नाज कामप्लेस में अचानक आग लग गई। आग वसीम के दो मंजिला व्यवसायिक काम प्लेस में लगी थी। दूसरी मंजिल पर वसीम के परिवार के 6 लोग फंस गए थे। जिन्हें अग्निशमन की टीम ने पिछले रास्ते से निकाला। दमकल की 8 गाड़ियों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी में डिप्टी सीएम बने बृजेश पाठक ने मदद और जांच के आदेश दिए हैं।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए तत्काल आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना की गई। इसी दौरान सूचना मिली आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। इसको लेकर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी बुला लिया गया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस के मुताबिक घने बाजार में बने नाज कांप्लेक्स में फायर फाइटिंग के संसाधन भी नहीं है जो लगे भी हैं काफी पुराने हो चुके हैं।


आग लगने की सूचना मिलने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। अमीनाबाद के व्यापारियों से बातचीत के बाद शीघ्र सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। वही एक अग्निकांड की सही से जांच कर कार्रवाई का निर्देश भी दिया है। इस बीच व्यापारियों ने डिप्टी सीएम से शिकायत की कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार नाज काम प्लेस के पास बिजली के खंभे में अचानक शार्ट सर्किट हुआ जिससे चिंगारी नाच कांप्लेक्स में लगे एक फ्लेक्स बोर्ड पर गिर गई इसी से आग लगी।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने