उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में किसान अपने खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकें इसके लिए कृषि विभाग किसानों को 50 फीसद की छूट पर ढांचा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए जिले में 159,30 कुंटल ढैंचा बीज के उपलथता शासन ने करा दी है। जो अगले दो-तीन दिनों में प्रत्येक किला के गोदाम में पहुंच जाएगा। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्र ने बताया कि किसानों को यह बीज 50 फीसद छूट के साथ 54 रूपया 65 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इसे खेत में लगाने के बाद फूल आने से पहले ही मिट्टी में पलट देना होता है। इससे खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है। इससे मिट्टी में जीवाश्म की मात्रा का संतुलन बनाता है साथ ही हरी खाद का काम भी करता है। इसलिए किसान अपनी उपज को बढ़ाने के लिए इसका प्रयोग आवश्यक रूप से करें।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link