बारहवीं 12वीं बोर्ड परीक्षा और जेईई मेन अर्थात इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में टकराव के चलते बदलाव किया गया है। जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा जो 21 अप्रैल से 4 मई तक होनी थी। वह अब 20 से 29 जून तक होगी। वही जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा मई के बजाय जुलाई में होगी।
8 अप्रैल, 2022 को रात 9 बजे तक जेईई मेन 2022 के पहले सत्र के आवेदन पत्र में बदलाव करने की सुविधा उपलब्ध होगी। मई सत्र के लिए जेईई मेन 2022 आवेदन करने की 8 अप्रैल से शुरू होगी। उम्मीदवार 5 अप्रैल तक पहले सत्र के लिए जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र भर सकते थे।
वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अनुसार पंजीकरण प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई है। विद्यार्थी 6 मई तक ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं। पहली बार भारत से बाहर 12 देशों में नीट 2022 के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे । जहां पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट 2022) 17 जुलाई को देशभर में 13 भारतीय भाषाओं में होगी।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link