अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तारीख तय



 बारहवीं 12वीं बोर्ड परीक्षा और जेईई मेन अर्थात इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में टकराव के चलते बदलाव किया गया है। जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा जो 21 अप्रैल से 4 मई तक होनी थी। वह अब 20 से 29 जून तक होगी। वही जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा मई के बजाय जुलाई में होगी।

8 अप्रैल, 2022 को रात 9 बजे तक जेईई मेन 2022 के पहले सत्र के आवेदन पत्र में बदलाव करने की सुविधा उपलब्ध होगी। मई सत्र के लिए जेईई मेन 2022 आवेदन करने की 8 अप्रैल से शुरू होगी। उम्मीदवार 5 अप्रैल तक पहले सत्र के लिए जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र भर सकते थे।



वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अनुसार पंजीकरण प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई है। विद्यार्थी 6 मई तक ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं। पहली बार भारत से बाहर 12 देशों में नीट 2022 के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे । जहां पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट 2022) 17 जुलाई को देशभर में 13 भारतीय भाषाओं में होगी।




Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने