बुधवार देर रात पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंतर्गत खटीमा रोड पर मोटरसाइकिल सवार युवकों पर बाघ ने छलांग लगाकर हमला कर दिया। बाघ के हमले में मोटरसाइकिल सवार राधेश्याम और प्रभु दयाल गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके तुरंत बाद अनुप को पकड़ लिया। शोर-शराबा सुनकर बाघ मोटरसाइकिल सवार युवकों को छोड़कर भाग गया। इसके बाद गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंतर्गत खटीमा रोड पर मोटरसाइकिल सवार युवकों पर बुधवार रात बाघ ने छलांग लगाकर हमला कर दिया। बाघ के हमले में घायल जमुनिया निवासी राधेश्याम ने कहां कि वह रोज की तरह साथियों संग खटीमा मजदूरी करने के लिए जाते हैं। अक्सर लौटते समय देर हो जाती है।
बुधवार को रात्रि 9:00 बजे राधेश्याम के साथ चार मोटरसाइकिल सवार उनके साथी घर आ रहे थे। माधव टांडा खटीमा मार्ग पर मुंडी झाल के निकट जंगल की ओर से निकल कर एक बाघ ने राधेश्याम और प्रभु दयाल की मोटरसाइकिल पर छलांग लगा दी। बाघ ने मोटरसाइकिल पर झपट्टा मारा जिससे राधेश्याम और प्रभु दयाल गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं बाघ ने साथ में चल रहे भगवान दास और अनूप के ऊपर झपट्टा मार दिया। इस बाघ के हमले में अनूप भी मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़े। इसके बाद बाघ ने अनुप को पकड़ लिया। उसी दौरान अन्य मोटरसाइकिल सवार जोर-जोर से शोर शराबा करने लगे। पीछे से एक कार भी तेज रफ्तार से आकर रुक गई। ज्यादा लोगों को देखकर बाघ अनूप को छोड़कर जंगल मे चला गया। राहगीरी ने तीनों घायलों को गांव लाए जहां से एंबुलेंस द्वारा माधव टांडा सीएचसी प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रात में ही तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बड़ी घटना के बाद भी अभी भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी घायलों का हालचाल लेने नहीं गया है।
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link