उक्त घटना में मृतकों में पति पत्नी, उनकी बेटी, गर्भवती बहू तथा एक 2 साल की मासूम पोती है। आशंका है विकलांग बेटी और पांच माह की गर्भवती बहू के साथ दुष्कर्म भी हुआ क्योंकि उनके शरीर के निचले हिस्से में कपड़े नहीं थे। हत्यारों ने घर में आग लगाकर अपना कुकृत्य छुपाने की कोशिश भी की।
प्रयागराज में अभी इसी अप्रैल महीने दो बार सामूहिक हत्याकाण्ड हो चुके हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार दिनांक 24 अप्रैल 2022 को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल जनपद प्रयागराज जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल जनपद प्रयागराज में दिनांक 22 अप्रैल 2022 की रात में श्री सुनील कुमार यादव निवासी ग्राम खेवराजपुर, पोस्ट सिकन्दरा, थाना थरवई, विधान सभा सोरॉव के परिवार के 5 लोगों श्री राजकुमार यादव, कुसुम यादव, सविता यादव, मनीषा यादव व साक्षी यादव की निर्मम हत्या कर दी गयी जिसकी जांच एवं पीड़ित परिवार से मिलने हेतु ग्राम खेवराजपुर जनपद प्रयागराज जायेगा।
प्रतिनिधिमण्डल मे दुर्गा प्रसाद यादव विधायक/पूर्व मंत्री उ0प्र0 सरकार, उज्जवल रमण सिंह पूर्व मंत्री उ0प्र0 सरकार, पूजा पाल विधायक समाजवादी पार्टी, वासुदेव यादव पूर्व एम.एल.सी., श्रीमती गीता पासी विधायक, समाजवादी पार्टी एवं रामवृक्ष यादव पूर्व एम0एल0सी0 शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link