![]() |
| ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
हमारे भारत देश की मान्यता और परंपरा है कि भगवान की इच्छा के अनुसार ही अतिथि किसी के घर आते हैं। इसलिए देशवासी अतिथि को भगवान मानकर पूरे मनोयोग से उसकी सेवा करते हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का गुजरात में भव्य स्वागत हुआ इससे अभिभूत जॉनसन ने कहा की ऐसी खातेदारी नहीं देखी लगा मैं अमिताभ बच्चन या सचिन हूं। गुजरात की जनता ने दिल जीत लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे खास दोस्त हैं और उनकी खातिरदारी खासमखास है। मोदी के मेक इन इंडिया अभियान में ब्रिटेन बढ़-चढ़कर भागीदारी करेगा।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि सरकार ने ब्रिटिश कानून का फायदा उठाने की कोशिश करने वाले भारतीय आर्थिक भगोड़ा के प्रत्यर्पण का आदेश दे दिया है। ब्रिटेन से खालिस्तानी गतिविधियों पर हमारा सख्त रवैया रहा है। हम भारत या फिर दूसरे देश के लिए खतरा बनने वाले उग्रवादी समूहों को ब्रिटेन में बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत में मानवाधिकार उल्लंघन और हिंदू राष्ट्रवाद के बारे में पूछे जाने पर जानसन ने कहा कि हमने यह मुद्दे दोस्ताना माहौल में उठाए हैं, लेकिन हम जानते हैं कि भारत महान लोकतंत्र है, जहां समुदायों की रक्षा के लिए सांविधनिक प्रावधान है।
शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मुलाकात हुई। इसके बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अस्वस्थ किया कि उनकी धरती पर ना तो उग्रवादी तत्वों को बर्दाश्त किया जाएगा और ना ही भारत के आर्थिक भगवानों को ब्रिटिश कानून प्रणाली का फायदा उठाने दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link