पूर्व मुख्यमंत्री वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहां की प्रदेश में कानून व्यवस्था बता हाल हैं डबल इंजन वाली सरकार लोगों को रौंद रही है सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि भाजपा विधायक की गाड़ी से कुचलने से लखीमपुर खीरी में दो सगे भाइयों की मौत हो गई बुलंदशहर में दो नाबालिग बच्चियां अगवा हो गई लखनऊ में बदमाशों ने उत्पात मचाया कार सवारों पर बम बाजी और फायरिंग की पुलिस प्रशासन मौन रहा इसी प्रकार अन्य जिलों में भी अपराध बढ़ रहे हैं लोकतंत्र की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भाजपाइयों के राज में पत्रकार सर्वाधिक उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं बलिया के बाद अयोध्या के बीकापुर में सत्ता संरक्षित दबंगों ने पत्रकारों पर हमला किया है।
उधर सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सोमवार को सहायक शिक्षक भर्ती में चयनित 6800 अभ्यार्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की प्रतिनिधिमडल का कहना था कि वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में अमरेंद्र सिंह पटेल, अवनीश यादव, वीरेंद्र कुमार, वैशाली गौतम नवनीत कुमार और गंगाराम यादव शामिल थे।
उधर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा गठबंधन में शामिल कोई भी साथी नाराज नहीं है शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं को अफवाह बताते हुए कहा कि शिवपाल से उनकी बात हुई है और वह अपनी पार्टी का विस्तार करने जा रहे हैं बाकी परिवार में खटपट होती रहती है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि कोई अलग है सपा और उसके सहयोगी दलों का गठबंधन मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा। ओमप्रकाश राजभर सोमवार को राजधानी में रविंद्रालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे।
लखीमपुर कांड के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की जमानत खारिज होने के फैसले का स्वागत किया है कहा कि टेनी में जरा भी नैतिकता हो तो वे अपने पद से इस्तीफा दे दें जब तक मंत्री रहेंगे तब तक न्याय प्रभावित होता रहेगा। सरकार पर हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी राजभर समाज को एसटी में शामिल न करने का आरोप लगाया। बलिया में परीक्षा के पेपर लीक का खुलासा करने वाले पत्रकारों की गिरफ्तारी की निंदा की। कहा कि वर्तमान में सच्ची खबर चलाने वाले पत्रकारो को जेल में डाले जा रहे हैं। देश का चौथा स्तंभ खतरे में है। राजभर ने सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद और भुगतान को नाटक बताया। कहा कि देश में हो रही धार्मिक हिंसा राजनीतिक साजिश है।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link