![]() |
लखनऊः यदि किसी को बार-बार यह कहा जाए कि सुधर जाओ नहीं तो प्रणाम बहुत ही खराब होेंगे। इसके बाद एक समय ऐसा आता है कि लोग समझ जाते हैं कि यह तो हमेशा बंदर घुड़की मिलती ही रहती है। अधिकारी और कर्मचारी तो बहुत ही सुलझे और समझदार होते हैं वह तो भली-भांति जानते हैं कि यह तो जनता को दिखाने के लिए ही हर बार कहा जाता है। असल में इसका मतलब तो यह होता है कि आप जो करते हैं करते रहो लेकिन सरकार की बुराई न होने पाए इसका ध्यान रखा जाए। बाकी सब कुछ ठीक है।
प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार सत्ता में आई बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले दौरे पर शनिवार को काशी पहुंचे जहां अफसरों को छवि सुधारने की नसीहत दी। विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस को आम आदमी के साथ कुशल व्यवहार करना होगा। दलालों की कोई भूमिका नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देखने को मिलता है कि किसी भी घटना के बाद अधिकारी समय से मौके पर नहीं पहुंचते हैं। इससे शासन और प्रशासन की छवि धूमिल होती है। अधिकारियों को निर्देश दिया कि सूचना मिलते ही शीघ्र मौके पर पहुंचे। साथ ही मीडिया को सही जानकारी दें और उसे सार्वजनिक भी करें। सायंकाल में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने और मिशन शक्ति का कार्यक्रम को केवल एंटीरोमियो तक सीमित न रखते हुए बड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।
CM Yogi adityanath :सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ धाम कारीडोर के लोकार्पण के बाद यहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। काशी पर देश दुनिया की नजर है। विकास कार्यों को पूर्ण करने वाली कार्यदाई संस्थाएं सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कराएं। सीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का हर स्तर पर पालन होना जरूरी है। इसमें लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link