Viral Video: डिलीवरी बॉय ने महिला की बीच सड़क पर पिटाई कर दी. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद लड़की ने डिलीवरी बॉय को गालियां दीं. बाद में डिलीवरी बॉय ने गाली-गलौज के अलावा थप्पड़ और घूंसे मारे.
भुवनेश्वर - ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में अजीबो-गरीब मंजर देखने को मिला. बीच सड़क पर प्रेमी और प्रेमिका के बीच झगड़ा हो रहा था. ऐसा लग रहा था मानों दोनों एक दूसरे पर हमला कर देंगे. बाद में वहां से गुजर रहे एक डिलीवरी बॉय ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन महिला मानने के लिए तैयार नहीं थी. इसके बाद डिलीवरी बॉय ने महिला की बीच सड़क पर पिटाई कर दी. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
Girl direct volley of expletives, beat up Boyfriend in full public glare outside #IG Park in #Bhubaneswar pic.twitter.com/7ZVUrfz7Wd
— Mohammad Suffian (@iamsuffian) March 31, 2022
If You want to Get Respect, 1st Give Respect..
— The South Movies (@TheSouthMovies1) March 30, 2022
Give Respect, Take Respect..
Yaar tum Ladki ho to kuchh bhi kar Sakte Ho ??
We Are With #Swiggy Delivery Boy...#SwiggyDeliveryBoy...#Bhubaneswar #Odisha pic.twitter.com/NKsx1dX4fS
इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के पहले हिस्से में लड़की अपने ब्वॉयफेंड को काफी भला-बुरा सुनाती नजर आ रही है। इस दौरान वो सड़क किनारे पड़ा पत्थर भी उठाती है और अपने ब्वॉयफ्रेंड की स्कूटी पर मार देती है। इस दौरान काफी भीड़ लग जाती है और लोग दूर से ही सड़क पर चल रहे इस तमाशे को देखने लगते हैं। वीडियो के दूसरे हिस्से में फूड डिलीवरी वाला लड़का नजर आ रहा है।
वीडियो में फूड डिलीवरी वाला लड़का उस लड़की को कई थप्पड़ मारता है। करीब तीन-चार थप्पड़ मारने के बाद वहां मौजूद कोई दूसरा शख्स उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन वो फिर उस लड़की को थप्पड़ मारता है। बताया जा रहा है कि फूड डिलीवरी वाला वो शख्स कपल की लड़ाई सुलझाने की कोशिश कर रहा था लेकिन लड़की ने उसी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी जिसके बाद उससे रहा नहीं गया।
पुलिस के मुताबिक ना तो लड़की ने और ना ही उस फूड डिलीवरी वाले लड़के ने अभी तक इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले पर भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास ने कहा है कि क्योंकि ये मामला दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट का है इसलिए उन्होंने संबंधित थाने को आदेश दिया है कि वो दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करें।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link