![]() |
| आत्मदाह करने वाली महिला को पकड़कर ले जाती पुलिस |
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज के रानीखेड़ा बरौना कला की रामप्यारी दोपहर लगभग 12.30 बजे भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंचकर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया और आग लगाने की कोशिश करने लगी। यह नजारा देखकर सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ लिया। इस पर रामप्यारी ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि गोसाईगंज पुलिस ने उनके बेटे मोहित गौतम उर्फ पंकज को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया है। कई थाने पर गुहार लगाई लेकिन मामला सिफर रहा है। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत ठीक है। प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज शैलेंद्र कुमार गिरी के मुताबिक 26 मार्च को एक नाबालिक रात लगभग 2.00 बजे किसी काम से निकली थी। रास्ते में उसे मोहित गौतम वह मोहनलालगंज के गंगा खेड़ा निवासी पंकज यादव में दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद सभी भाग निकले थे। 27 मार्च को वह परिजनों को बेहोशी की हालत में मिली। लड़की ने परिवारीजनों को पूरी जानकारी दी। पीड़िता की मां ने मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी मोहित गौतम को दबोच कर जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
थोड़ी देर के लिए यह मान लेते हैं कि प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज शैलेंद्र कुमार गिरी की बात सही है तो फिर देश के केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह की बात जो चुनाव के समय में कहा था कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधी दूरबीन से ढूंढने पर भी नहीं दिखाई पड़ते हैं। तो यह मामला कहां से आ गया है। यदि प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज शैलेंद्र कुमार गिरी की बात सही है तो फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बात पूरी तरह झूठी और छलावा है और अपराधी अपने काम को बड़ी चतुराई से अंजाम देकर के निकल जा रहे हैं। यहां पर यह कहावत ठीक बैठती है कि सांप निकल जाता है उसके बाद पुलिस लाठी पीटती रह जाती है।
दूसरी तरफ गोमती नगर के विवेकखंड 2 निवासी प्लाईवुड व्यापारी राजेश यादव ने 200000 की रंगदारी मांगे जाने का मुकदमा विभूतिखंड थाने में दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि कॉल कर रायबरेली के बदमाश राजेश उर्फ भूरी ने रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। राजेश की विराजखंड 5 में दुकान है।
दूसरी घटना विभूतिखंड के विराज खंड 5 में एसटीएस स्टेप टू वर्ल्ड सक्सप्रेस कंपनी के खिलाफ निवेश में मोटा मुनाफा देने का लालच देकर 18 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। चिनहट के गोयला में बृजेश कुमार ने विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
अगली घटना लखनऊ के आशियाना के शारदा नगर वसीम खंड निवासी कुतुबुद्दीन ने अलीगंज सेक्टर जी निवासी सुरेंद्र प्रताप के खिलाफ सीमेंट की दीवार लगाने के नाम पर 50000 की ठगी का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर दीपक पांडे के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फ्री फैब्रिकेटेड दीवार बनाने का काम करता था।
दूसरी घटना गोमती नगर विस्तार के खरगापुर में सेंट फ्रांसिस स्कूल के दसवीं के छात्रों ने गुरुवार देर रात परिवार के सामने खुद को गोली मार ली इंस्पेक्टर दिलीप कुमार के मुताबिक देवरिया बरहज निवासी मृत्युंजय मिश्रा लोहिया अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन है। वह परिवार सहित खरगापुर में रहते हैं। उनका 15 साल का बेटा देवात्सम मिश्रा है। गुरुवार रात लगभग 9.00 बजे देव कोचिंग से लौटा लौटने में हुई देरी के चलते मृत्युंजय ने बेटे को डांट लगा दी। इसको लेकर नाराज देव उनके कमरे में गया और अलमारी से लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली। इसके बाद सभी के सामने कनपटी पर सटाकर गोली मार ली।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link