उन्नाव जिले में ट्रक की टक्कर से किसान समेत दो लोगों की मौत

 


Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ कानपुर राजमार्ग और बांगरमऊ लखनऊ मार्ग पर हुए सड़क हादसों में किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई। इसमें खीरा बेचकर ई-रिक्शा से लौटते समय किसान को ट्रक ने रौंद दिया जबकि वैवाहिक कार्यक्रम से साढू और साले के साथ बाइक से लौट रहे युवक को कंटेनर ने टक्कर मार दी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर पूर्वाहन 11:00 बजे कानपुर से लखनऊ की तरफ जा रहे एक ट्रक के चालक ने रोडवेज बस को ओवरटेक करने के दौरान ई-रिक्शा ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई रिक्शा पलट गया और उस पर सवार 50 वर्षीय किसान सुरेश चंद पुत्र स्वर्गीय मटरू लाल निवासी सलेमपुर नवाबगंज के घटनास्थल पर मौत हो गई। सुरेश नवीन मंडी में खीरा बेच कर घर लौट रहा था।

दूसरी घटना लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर मुशीराबाद गांव के पास बाइक सवार युवक को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार 28 वर्षीय मनोज पुत्र तोताराम निवासी कनिगांव की घटनास्थल पर मौत हो गई। अखिलेश पुत्र सुंदर निवासी आंट बालामऊ कछौना हरदोई और बबलू पुत्र मुंशीलाल निवासी डडिया सुनौरा बांगरमऊ दो युवक गंभीर घायल हो गए। मियागंज सीएससी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मनोज अपने साढू अखिलेश और साले बबलू के साथ औरास के गांव अटिया में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से ससुराल डडिया सुनौरा जा रहे थे।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने