सरकारी विभागों में बंपर नौकरी और प्रशिक्षण के लिए मांगे गए आवेदन पत्र

 


आज के इस अंक में कई सरकारी विभागों नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें से ज्यादातर विवरण और आवेदन फार्म के साथ ही पूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध की गई है। आवेदन करने वालो से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले दी गई वेबसाइट पर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले। हम यहां संक्षिप्त विवरण दे रहे हैं। यदि कोई त्रुटि रह गई हो तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी। साथ ही पोर्टल पर इस रोजगार समाचार को देखने के लिए धन्यवाद के साथ ही ज्यादा से ज्यादा शेयर, लाइक और सब्सक्राइब करना न भूले। यदि किसी एक बच्चे का भला हो गया तो हम समझेंगे हमारी मेहनत और आपके द्वारा शेयर करने का फल मिल गया है।


वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में केंद्रीय पंजीयन और प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रतिनियुक्ति के आधार पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अंतिम तिथि 13.5.2022 है। Financialservice.gov.in


भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईएसटी में निदेशक के 1 पद को तत्काल आमेलन आधार पर भरा जाना है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30.4.2022 है। विवरण के लिए इसरो वेबसाइट www.isro.gov.in देखें


 भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू (आईआईएम) जम्मू कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप (एमजीएनएफ) के लिए कार्यक्रम प्रबंधक और राज्य संसाधन संबंधित (एसआरसी) के संविदा त्मक पद के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है।ऑनलाइन आवेदन के लिए डब्लू डब्लू डब्लू www.iimja.ac.in पर लॉगिन करें।


श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज (महिलाओं के लिए) दिल्ली विश्वविद्यालय पंजाबी बाग पश्चिम नई दिल्ली सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हेतु आवेदन पत्र वेब लिंक https://col rec.du.ac.in विवरण के लिए कॉलेज की वेबसाइट http: //spm.du.ac.in पर देखें


कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय कृषि और किसान कल्याण विभाग उप कृषि विपणन सलाहकार के 2 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। पूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट www. Agricrop.nic.in पर और निदेशालय की वेबसाइट www.dmi. gov.in पर उपलब्ध है


कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

Ministry of agriculture and farmer welfare फोटोग्राफिक अधिकारी के 1 पद को पदोन्नति द्वारा प्रोन्नत न होने पर प्रतिनियुक्ति द्वारा भरने के संबंध में। संपूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट www.agriccrop.nic.in and krishivistar.gov.in देखें


संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय डाक विभाग मैं कुशल कारीगरों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। मोटर वाहन मकैनिक, इलेक्ट्रिशियन फायरमैन ब्लैक स्मिथ के पदों को भरा जाना है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9.5.2022 को 17:00 बजे तक संपूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर उपलब्ध है।


आसूचना ब्यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार ऐसे भारतीय नागरिकों की आवश्यकता है जिन्होंने 2020 या 2021 या 2022 में से किसी भी वर्ष में वैध गेट स्कोर कार्ड प्राप्त किया हो और जिनका शैक्षिक विकास निरंतर बेहतर रहा हो। कंप्यूटर साइंस और सूचना प्रौद्योगिकी मैं कुल पद 56 इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार के कुल पद 94 हैं। आवेदन केवल वेबसाइट www.mha.gov.in अथवा www.ncs.gov.in लॉगइन करते हुए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए किए जा सकते हैं किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे आवेदन के लिए पोर्टल 16.04.2022 से 17.5.2022 तक खुला रहेगा।


राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान दुर्गापुर में नान टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। इनमें टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर टेक्नीशयन, टेक्नीशियन, लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन, असिस्टेंट जूनियर इंजीनियर, एसएएस असिस्टेंट, सुपरिंटेंडेंट, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, ऑफिस अटेंडेंट के पद हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए 6 अप्रैल 2022 को प्रातः 10:00 से 29 अप्रैल 2022 को 5:00 बजे तक चालू रहेगा। संस्थान की वेबसाइट https: //nitdgp.ac.in/p/careers पर टैब नान टीचिंग स्टाफ रिक्रूटमेंट के अंतर्गत उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड भारत सरकार का उपक्रम महाप्रबंधक नियमित आधार पर ई-६ संवर्ग में, वित्त प्रबंधक नियमित आधार पर e4 संवर्ग में, विपणन अधिकारी समन्वय निश्चित कार्यकाल आधार पर ई 1 संवर्ग में, (2 वर्ष के लिए अन्य 1 वर्ष के लिए विस्तारणीय), अधिकारी लेखा निश्चित कार्यकाल आधार पर (2 वर्ष के लिए अन्य 1 वर्ष तक विस्तारणीय), उप महाप्रबंधक (मा.स. एवं प्रशासन), चिकित्सा अधिकारी निश्चित कार्यकाल आधार पर ई१ संवर्ग में (2 वर्ष के लिए अन्य 1 वर्ष के लिए विस्तारणीय) आवेदन की अंतिम तिथि 26.4.2022 है। विवरण के लिए वेबसाइट लिंक http: / hil.gov.in/currentopenigs-aspx


भारत सरकार परमाणु ऊर्जा विभाग विभाग में तकनीकी अधिकारी सी सिविल के दो पद, तकनीकी अधिकारी सी यांत्रिक एक पद वैज्ञानिक सहायक 20 सिविल 6 पद वैज्ञानिक सहायक भी यांत्रिक दो पद वैज्ञानिक सहायक विद्युत दो पद तकनीशियन बी प्लंबिंग 4पद टेक्निशियन बी कारपेंटर 4 पद तकनीशियन भी मिस्त्री दो पद तकनीशियन भी फिटर दो पद तकनीशियन बी एयर कंडीशन 2, तकनीशियन बी विद्युत 6 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित हैं वेबसाइट www.dcsem.gov.in/english/advertisements में विस्तृत विज्ञापन देखें


वै.औ.अ.प. केंद्रीय औषधि एवं संगत पौधा संस्थान (सीमैप) (वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद) सीमैप कैंपस लखनऊ उत्तर प्रदेश में वैज्ञानिक और वरिष्ठ वैज्ञानिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ करने की तिथि 11 अप्रैल 2022 अंतिम तिथि 17 मई 2022 है। विस्तृत विवरण और ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट https://www.c map.res.in


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) मैं महाप्रबंधक तकनीकी पदों के लिए प्रतिनियुक्ति और पदोन्नति के आधार पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। Https://nhai.gov.in


संघ लोक सेवा आयोग 17 जुलाई 2022 रविवार को सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 आयोजित करेगा विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट https: //upsc.gov.in 6 अप्रैल 2022 को उपलब्ध हो जाएगी ऑनलाइन आवेदन https://upsccoline.nic.in पर 26 अप्रैल 2022 को शाम 6:00 बजे तक भरे जा सकते हैं।


अभिलेखीय अध्यन पीठ राष्ट्रीय अभिलेखागार प्रवेश सूचना आर्काइव्स एवं रिकॉर्ड मैनेजमेंट में 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स 2022-23, योगिता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि एवं वैकल्पिक विषय के तौर पर आधुनिक भारतीय इतिहास (1750 ई. के बाद) का अध्ययन अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक विज्ञान के किसी अन्य विषय जैसे मानव विज्ञान अर्थशास्त्र राजनीति विज्ञान समाजशास्त्र भाषा विज्ञान आदि एवं अन्य संकाय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में न्यूनतम 50% अंकों के साथ विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर कुल 30 सीटों में से 10 सीटें इतिहास स्नातकोत्तर के लिए आरक्षित हैं तथा १० सीटें विज्ञान सामाजिक विज्ञान तथा अन्य संस्थाओं में स्नातकोत्तर के लिए और 10 सीटें प्रायोजित प्रत्याशियों के लिए आरक्षित हैं।


पाठ्यक्रम शुल्क भारतीय एवं सार्क देशों के निजी और प्रायोजित अभ्यर्थियों के लिए 15 सौ रुपए तथा विदेशी अभ्यर्थियों के लिए 500 अमेरिकी डालर प्रति द्वेष शुल्क प्रवेश के समय दे होगा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 मई 2022 है। ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। आवेदन का प्रारूप और विवरण nationalarchives.nic.in


सैनिक स्कूल छींगछिप मिजोरम जो एक आवासीय पब्लिक स्कूल, सैनिक स्कूल सोसायटी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन है। निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं 1-पीजीटी अंग्रेजी, अनारक्षित, 1-पीजीटी भौतिक विज्ञान अनारक्षित, 1- पीजीटी रसायन विज्ञान अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित,1- टीजीटी गणित अनारक्षित, 1- पीजीटी जीव विज्ञान अनारक्षित, 1-पीजीटी कंप्यूटर विज्ञान पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित,1- टीजीटी हिंदी अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित 1-टीजीटी मिजो अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित। आवेदन प्रपत्र स्कूल की वेबसाइट sschhingchhip. Mizoram.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।


सेना ग्रुप (ग) पदों की भर्ती जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर मध्य प्रदेश मे आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आशुलिपिक ग्रेड सेकंड, ड्राफ्ट्समैन, बावर्ची, बूटमेकर, दर्जी, एमटीएस (सफाईवाला) धोबी, नाई, एमटीएस (माली )


भारतीय मानक ब्यूरो (उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय) (उपभोक्ता मामले विभाग भारत सरकार) सीधी भर्ती आपने प्रतिनियुक्त द्वारा रिक्त पदों को भरने हेतु पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। आवेदनों का ऑनलाइन पंजीकरण 19 अप्रैल 2022 से 9 मई 2022 की मध्य रात तक होगा। योगिता अनुभव सामान्य निर्देशों आदि के बारे में अधिक विवरण के लिए हमारी सेवाएं कैरियर के अवसर शीर्षक के तहत बीआईएम वेबसाइट www.bis.gov.in पर देखें इन पदों में निदेशक विधि, सहायक निदेशक हिंदी, सहायक निदेशक प्रशासन एवं वित्त, सहायक निदेशक विपणन एवं उपभोक्ता मामले, निजी सहायक सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन, आशुलिपिक, वरिष्ठ सचिवालय सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, बागवानी पर्यवेक्षक, तकनीकी सहायक प्रयोगशाला, वरिष्ठ तकनीशियन आदि।


भारत सरकार गृह मंत्रालय राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी तथा कनिष्ठ अनुसंधान अधिकारी के पद हेतु वरिष्ठ अनुसंधान छात्रों/अध्येताओं से आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। जिसे शुद्ध रूप से अनुबंध आधार पर 1 वर्ष की अवधि के लिए अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पहले हैं भरा जाना है। आवेदन हेतु का रूप पद के विवरण पात्रता मानदंड पर लंबियां चयन प्रक्रिया साक्षात्कार की तिथि तथा अन्य निबंधन एवं शर्तें (एनआईए) www.nia.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।



























Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने